08-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली की एक पॉश रिहायशी कॉलोनी में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक नियमित सुरक्षा जांच अचानक एक चोर की पहचान और फिर उसे पकड़ने की कोशिश में बदल गई। मामला प्रेस इनक्लेव सोसाइटी का है, जहां सुरक्षा गार्डों की सतर्कता से एक इनवर्टर चोर की पहचान हो सकी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गया। हालांकि चोर अपनी बाइक और चोरी का इनवर्टर मौके पर छोड़ गया। घटना सोमवार दोपहर 3:27 बजे की है, जब सोसाइटी के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रवाकर तामांग ने एक बाइक सवार शख्स को नियमित जांच के लिए रोका। व्यक्ति से बातचीत के दौरान प्रवाकर को शक हुआ कि यह वही शख्स है, जो कुछ समय पहले सोसाइटी से दो बार इनवर्टर चोरी कर चुका है। प्रवाकर ने बताया, मुझे उसका चेहरा जाना-पहचाना लगा। मैंने पहले की चोरी की सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा था। प्रवाकर ने बताया कि जब मैंने उससे पूछा कि उसे कहां जाना है तो उसने ऐसा पता बताया जो सोसाइटी में है ही नहीं, और कहा कि वह दो-तीन दिन पहले भी वहीं गया था। तभी मुझे पक्का यकीन हो गया कि यह वही चोर है। वहीं पास में तैनात दूसरे गार्ड प्रतीक तामांग को भी सूचना दी गई और दोनों ने उस व्यक्ति को रोके रखने की कोशिश की। लेकिन तभी एक सोसाइटी की गाड़ी पीछे से आ गई, जिसे जाने देने के लिए बैरिकेड कुछ देर के लिए हटाया गया। इस मौके का फायदा उठाकर चोर भागने लगा। दोनों गार्डों ने तुरंत उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह बाइक और इनवर्टर वहीं छोड़कर मौके से पैदल फरार हो गया। घटना के बाद सोसाइटी के सुरक्षा अधिकारी ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर घटना की पुष्टि की। मौके पर छोड़ी गई बाइक और इनवर्टर को बरामद कर लिया गया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और अब संदिग्ध की पहचान कर उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। गार्ड प्रवाकर तामांग और प्रतीक तामांग, दोनों पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (मिरिक) से हैं और आईपीआरए सिक्योरिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत प्रेस इनक्लेव में तैनात हैं। सोसाइटी के निवासियों ने उनकी तत्परता और साहस की सराहना की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/08/ जुलाई /2025