08-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) आईपीएस के ईस्टर्न कैम्पस में ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन द्वारा इंदौर कप रैपिड शतरंज स्पर्धा आगामी रविवार 13 जुलाई को आयोजित की जा रही है। एक लाख इनामी इस स्पर्धा की जानकारी देते आयोजन समिति के सचिव अनिल फतेहचंदानी व इंटरनेशनल आर्बिटर सुनिल पंवार ने बताया कि इस स्पर्धा मे विभिन्न आयु वर्गों अंडर 7, 9, 11, 13, 15 ओपेन व वेटरन्स (55 वर्ष से अधिक) के विजेता टोटल 60 खिलाड़ियों को एक लाख इनामी राशि के साथ ट्रॉफी व मैडल से पुरस्कृत किया जाएगा। स्पंदन में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी विवेक विश्वकर्मा, पीयूष जमींदार व शैलेंद्र पाबले से सम्पर्क कर सकते है। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025