:: तनाव से मुक्ति और एकाग्रता के लिए चातुर्मास का समय श्रेष्ठ : साध्वी अमित गुणा श्रीजी इंदौर (ईएमएस)। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम क्षेत्र स्थित पार्श्व कल्पतरु धाम पहुंचकर धर्मलाभ लिया। उन्होंने कहा कि यह रत्नों से जड़ा प्रतिमाओं का अद्भुत मंदिर है और अमित आराधना भवन साधकों के लिए अत्यंत उपयोगी रहेगा। यहां धर्मलाभ लेने वालों का तांता लगा रहा। मातृहृदय साध्वी अमित गुणा श्रीजी ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के भागदौड़ भरे जीवन में तनाव से मुक्ति और एकाग्रता के लिए चातुर्मास का समय श्रेष्ठ माना गया है। इसमें तप साधना करने से जीवन की उलझनें दूर होती हैं और सकारात्मकता आती है। बुधवार, 9 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत होगी, जिसमें प्रतिदिन सुबह आशीर्वाद वचन होंगे। श्री धरणीधर पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवं श्री संघ के अध्यक्ष पुंडरीक पालरेचा ने बताया कि पिछले चार दिनों से बड़ौदा, अहमदाबाद, दाहोद, मुंबई, पुणे, बांसवाड़ा, कोटा, जयपुर सहित कई प्रमुख शहरों से बड़ी संख्या में जैन समाजजन यहां एकत्रित हुए हैं। उन्होंने पूज्य अमित गुणा श्रीजी म.सा. के साथ अन्य 10 साध्वियों के चातुर्मास के दौरान होने वाले विभिन्न आयोजनों की जानकारी दी। इस अवसर पर अमित आराधना भवन के निर्माण में योगदान देने वाले पुंडरीक पालरेचा, दिलीप खिमेसरा, अभय चोपड़ा, अजित चोपड़ा, कपिल कोठारी, अर्पित मारू, सुरेश लोढ़ा, शांतू पालरेचा, प्रदीप जैन, मुकेश बोथरा, विशाल बम, अभिनंदन जैन, वीरेंद्र गुप्ता, डॉ. शैलेश लुणावत आदि का बहुमान कर प्रशंसा की गई। प्रकाश/8 जुलाई 2025