08-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। देश की राजधानी दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल के हाई-प्रोफाइल नाइट क्लब में मारपीट की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अशोका रोड पर स्थित शंग्रीला होटल के अंदर बने ‘प्रीवियस क्लब’ में एक युवक और उसकी कजिन बहन के साथ बाउंसरों ने कथित तौर पर मारपीट की। यह घटना 1 जुलाई की बताई जा रही है, जब दोनों पार्टी के लिए क्लब पहुंचे थे, लेकिन एक मामूली बात ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। 23 वर्षिय विजय मल्होत्रा ने दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि टॉयलेट को लेकर हुई मामूली बहस के बाद क्लब के 2 बाउंसरों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। जब उसकी कजिन बहन शशि जग्गी ने उसे बचाने की कोशिश की, तो बाउंसरों ने उसे भी नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट और बदसलूकी की। यही नहीं, आरोप है कि बाउंसरों ने दोनों को धमकाया और जबरन क्लब से बाहर निकाल दिया। इस पूरी घटना की शिकायत कनॉट प्लेस थाने में दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने विजय मल्होत्रा की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्लब स्टाफ से पूछताछ भी कर रही है। शुरुआती जांच में क्लब की लापरवाही और बाउंसरों की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं, फाइव स्टार होटल के भीतर हुए इस मारपीट के मामले ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आमतौर पर हाई-प्रोफाइल क्लबों में सख्त निगरानी और अनुशासन की बात कही जाती है, लेकिन इस मामले ने दिखाया कि वहां भी हिंसा की घटनाएं हो सकती हैं। फिलहाल पुलिस दोनों पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/08/ जुलाई /2025