कार के पीछे वाले वाहन में सवार थे विधायक भोपाल(ईएमएस)। कांग्रेस पार्टी द्वारा अशोकनगर में मंगलवार को आयोजित न्याय सत्याग्रह में शामिल होने भोपाल से अशोकनगर जा रहे कांग्रेस विधायक आतिफ़ अकील के क़ाफ़िले की एक कार का बैरसिया के पास भीषण एक्सीडेंट हो गया। हादसे का शिकार हुई कार में भोपाल के वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि मसूद अली सहित चार लोग सवार थे, जिनमें सभी लोग घायल हुए है। घटना में फ़ैज़ान एहमद नामक युवक को आई गंभीर चोट आई है, वहीं पार्षद प्रतिनिधि मसूद अली के हाथ पैरो में चोटें आई है। घायलो को इलाज के लिये भोपाल रेफर किया गया। उनका डीआईजी बंगला के पास स्थित निजी हॉस्पिटल में उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक अशोकनगर में पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मंगलवार को अशोकनगर में न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया जिसमें प्रदेशभर से नेता और कार्यकर्ता यहां गिरफ्तारी देने पहुंचे। इसमें शामिल होने कॉग्रेंस विधायक आतिफ अकील भी अपने साथियो के साथ वाहनो से रवाना हुए थे। बताया गया है की उनके काफिले में शामिल मसूद अली की कार बैरसिया के पास अचानक बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतरते हुए पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मसूद के वहां के पीछे ही कांग्रेस विधायक आतिफ अकील अपने वाहन से चल रहे थे। एक्सीडेंट में कार के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही मसूद अली सहित चार लोगो के घायल होने की सूचना है। एक्सीडेंट में फैज़ान अहमद नामक युवक को गंभीर चोट आई है, घायलो को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। जुनेद / 8 जुलाई