08-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। विद्युत मंडल रामपुर स्थित सहकार नगर बस स्टॉप में स्थापित श्री स्वयं सिद्ध हनुमान मंदिर की सामाजिक कल्याण समिति में वर्ष 2025-26 हेतु समिति के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से नये सदस्यों की नियुक्ति की गई हैं। मंदिर समिति के सदस्य रवि सक्सेना ने बताया कि नये सदस्यों में विजय मिश्रा, संजय निगम, शंकर सिंह कल्लू, महेश पटेल, शोभित अग्रवाल, संदीप सेन, शोभित पटेल, चिराग सक्सेना, गणेश बारी, हिमांशु बारी, ओम प्रकाश महावर, संतोष कुमार वर्मा, हंसा कुमार, बबलू बागरिया, संजू यादव, किशोर खत्री को नियुक्त किया गया है। सुनील साहू / मोनिका / 08 जुलाई 2025/ 02.37