क्षेत्रीय
08-Jul-2025
...


धार (ईएमएस)। सरस्वती शिशु मंदिरों में वार्षिक कार्ययोजना सत्र 2025-26 का विमोचन हुआ विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर अतिथि विद्यालय के पूर्व आचार्य देवेंद्र शर्मा , प्राचार्य प्रमोद गुंजाल एवं मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष अविनाश डावर ने कार्ययोजना पुस्तिका का विमोचन किया इस वार्षिक कार्य योजना से अध्ययनरत भैया बहन अभिभावक एवं आचार्य दीदी को विद्यालय की वर्ष भर कि गति विधियों कार्यक्रम प्रतियोगिता परीक्षा आदि में सहयोग मिले!सरस्वती शिशु मंदिरों में वार्षिक पुस्तक का विमोचन हुआ इन वार्षिक पुस्तकों में अक्सर छात्रों की रचनात्मकता, विद्यालय की गतिविधियों और भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा से संबंधित सामग्री शामिल होती है। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिरों में संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत प्रति वर्ष संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसके लिए भी विभिन्न पुस्तकों का विमोचन होता है। ये पुस्तकें छात्रों को भारतीय संस्कृति, इतिहास, महापुरुषों और धर्म-अध्यात्म का ज्ञान प्रदान करने में सहायक होती हैं। यह कार्यक्रम न केवल अकादमिक उपलब्धियों का जश्न मनाता है, बल्कि छात्रों को सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता है। कार्यक्रम में भैय्या बहन के साथ आचार्य दीदी उपस्थिति थे। रॉकी/08/07/2025