क्षेत्रीय
08-Jul-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). जिले में सोमवार की रात हुई भारी बारिश के चलते दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण बाढ़ के पानी में फंस गए। समय रहते मिली सूचना के आधार पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने रात्रि में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक रामपायली थाना क्षेत्र के लालपुर से सिंगोड़ी मार्ग पर स्थित एक नाले में पानी का बहाव तेज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के पिता, पुत्र और बहू फंस गए थे। वहीं कटंगी थाना अंतर्गत जरामोहगांव निवासी चैनलाल पिता सराडू कावरे 50 वर्ष, मीराबाई पति चैनलाल कावरे 45 वर्ष, चंदा पति चिरंजीव मानेश्वर 32 वर्ष, आरती पति इंद्रजीत जामरे 35 वर्ष को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। बताया गया कि ये ग्रामीण खेत में कार्य करने के लिए गए थे, जो नाले में पानी अधिक होने के कारण बाढ़ में फंस गए थे। जिन्हें सकुशल बाहर निकाला गया है। भानेश साकुरे / 08 जुलाई 2025