बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीणा ने 8 जुलाई को बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों से जिले में हुई अतिवृष्टि से जलमग्न व जलभराव वाले क्षेत्र की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जल भराव जैसी स्थिति से निपटने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। आमजनों को बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति में सडक़, पुल पुलिया पार करने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के लिए कहा है। नदी, तालाबों में नहाने पर सख्ती से रोक लगाए। लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि जहां पर भी बारिश से मकान टूट गए हैं या क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनके एवं जनधन हानि के मामलों में पटवारी के माध्यम से त्वरित सर्वे कराकर राहत राशि के प्रकरण तैयार कर मुआवजा राशि दिलाने की कार्यवाही करें। भानेश साकुरे / 08 जुलाई 2025