देहरादून (ईएमएस)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत चुनाव 2025 के लिए जिला पिथौरागढ़ की डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के दिगरा मुवानी पंचायत क्षेत्र से विजय कुमार को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है। इस अवसर पर धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी बारह जिला पंचायतों में जीत का परचम लहरायेगी। यहां जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि जिला पिथौरागढ़ की डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के दिगरा मुवानी पंचायत क्षेत्र स विजय कुमार को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जनता का कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को अपार समर्थन मिल रहा है। इस अवसर पर धस्माना ने यह भी कहा कि शीघ्र ही बचे हुए जनपदों से भी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशियों को आम जनता का भारी समर्थन मिल रहा है तथा कांग्रेस पार्टी प्रदेश की सभी बारह जिला पंचायतों में विजय का परचम लहरायेगी। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/08 जुलाई 2025