08-Jul-2025


लखीमपुर खीरी (ईएमएस)। कॉलेज से घर लौट रही 16 वर्षीय एक किशोरी को होमगार्ड ने रास्ते में दबोच लिया और उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त विवरण के मुताबिक सदर कोतवाली स्थित एक गांव में 16 साल की छात्रा पैरामेडिकल कोर्स की इंटर्नशिप कर रही है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि सोमवार को कॉलेज से वह घर वापस लौट रही थी। छात्रा का आरोप है कि वह पैदल जा रही थी इसी दौरान नीमगांव थाने के गांव लखनियापुर निवासी होमगार्ड राजकिशोर पांडेय बाइक से आ गया। होमगार्ड राजकिशोर लखीमपुर शहर की एक यूपी 112 पीआरवी पर तैनात है। आरोप है कि होमगार्ड ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और एक सूनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली सदर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस छात्रा का मेडिकल करवा रही है। जितेन्द्र 08 जुलाई 2025