क्षेत्रीय
08-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गांजा तस्कर को दबोचा है, जो पुलिस की नजरो से बचने के लिये पार्क में पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे वहॉ से भी दबोच लिया। थाना पुलिस ने बताया की मंगलवार को थाना इलाके में मादक पदार्थ बेचने वालो की तलाश में जुटी पुलिस टीम को पैट्रौलिंग के दौरान कमला पार्क के अंदर पहुंची। वहॉ एक संदिग्ध युवक बोरी लेकर मौजूद था, जो पुलिस को देखकर सकपका गया और टीम की नजरो से बचकर वहॉ से निकलने का प्रयास करने लगा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकडते हुए पूछताछ की जिसमें उसकी पहचान ऋषभ वर्मा पिता सुरेन्द्र वर्मा (26) निवासी प्रीत नगर कालोनी थाना छोला मंदिर के रुप में हुई। उसके पास मौजूद बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 75 हजार कीमत को 5 किलो गांजा रखा मिला। आरोपी ऋषभ वर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे यह जानकारी जुटा रही है, की वह यह नशीला पर्दाथ कहॉ से लेकर आया था, और पार्क में किसे डिलेवरी देने की फिराक में था। जुनेद / 8 जुलाई