क्षेत्रीय
30-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। दो दिनों से जारी बारिश के बीच देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना इलाके में खेत में बोवनी करने जा रहे एक किसान की उफनता नाला पार करते समय पानी के तेज बहाव में डूबने से मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार ग्राम इमालिया नरेंद्र निवासी प्रदीप मीणा पुत्र धरमनारायण मीणा (30) पेशे से किसान था। ग्रामीण अधिकतर आने-जाने के लिये ग्राम इमलिया नरेंद्र में स्थित नाले का उपयोग करते है। बारिश में इसके उफान पर आने के चलते ग्रामीणों ने आने-जाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए हैं। इन दिनो लगातार और भारी बारिश के चलते यह नाला उफान पर है। बीती सुबह करीब 9 बजे प्रदीप मीना अन्य साथियो के साथ उफनते नाले को पार कर रहा था। सभी लोगे खेत पर धान रोपने जा रहे थे। अचानक ही प्रदीप नाले में तेज बहाव में बह गया। ग्रामीण ने बहते प्रदीप का पीछा किया और जैसै-तैसै थोड़ी दूरी पर उसे उफनते नाले से बाहर निकालकर इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया पहुंचाया। वहॉ थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 30 जुलाई