भोपाल(ईएमएस)। एमपी नगर थाना इलाके में क्षेत्र स्थित रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में महिला एजीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की अचानक तबीयत बिगड़ने पर सहकर्मी उन्हें तुरंत ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे थे, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुची पुलिस ने मर्ग कामय शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत का सही कारण साफ हो सकेगा, वहीं डॉक्टरो का अनुमान है, कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। थाना पुलिस के अनुसार आभा गुप्ता (52) चार इमली, आरबीआई कॉलोनी हबीबगंज में वृद्ध मां के साथ रहतीं थीं। आरबीआई में एजीएम के पद पर तैनात आभा गुप्ता की ड्यूटी जोन-वन आरबीआई शाखा में थी। बीती सुबह वह ड्यूटी पर पहुची और काम में व्यस्त हो गई। दोपहर तक उन्होंने काम किया इसके बाद लंच कर कई बैठको में भाग भी लिया। शाम करीब 4 बजे अचानक उनकी बिगड़ी और वह गश खाकर बेसुध होकर सीट से गिर गई। साथी अफसरों ने फौरन ही बैंक कैंपस में खड़ी एम्बुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिये अरेरा कॉलोनी स्थित नेशनल अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। जॉच टीम फिलहाल पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। जुनेद / 30 जुलाई