इन्दौर (ईएमएस) एचसीएल के सह-संस्थापक पद्म भूषण डा. अजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य तथा आइआइटी इंदौर के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डा. के. सिवन और निदेशक प्रो. सुहास एस. की अध्यक्षता में 12 जुलाई को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर के आयोजित 13 वें दीक्षांत समारोह में 809 विद्यार्थियों जिनमें 131 पीएचडी, 339 बीटेक, 132 एमटेक, 25 एमएस (रिसर्च), 106 एमएससी, 75 एमएसडीएसएम तथा एक बीटेक और एमटेक के छात्र शामिल हैं को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में संस्थान की उत्कृष्टता को पहचान दिलाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को इस बार कुल छह स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। जिनमें प्रतिष्ठित राष्ट्रपति स्वर्ण पदक, बूटी फाउंडेशन स्वर्ण पदक, वीपीपी मेनन स्वर्ण पदक और संस्थान स्वर्ण पदक के साथ दो नए पुरस्कार अगम प्रसाद मेमोरियल स्वर्ण पदक और विभिन्न श्रेणियों में आठ रजत पदक और एक सर्वश्रेष्ठ बीटेक परियोजना पुरस्कार भी सम्मिलित हैं। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025