गुना (ईएमएस)। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा लगातार तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर आमजन के खोए और चोरी हुए मोबाइलों की खोजबीन का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पोर्टल की मदद से पुलिस की साइबर टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुल 72 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 9,45,000 आंकी गई है। बरामद किए गए इन मोबाइलों को मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम गुना में एक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल के वास्तविक मालिकों को लौटाया गया। मोबाइलों की वापसी के इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी, एएसपी मानसिंह ठाकुर, प्रभारी सीएसपी भरत नोटिया, एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना, एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे, प्रभारी एसडीओपी चांचौड़ा महेन्द्र गौतम, कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान एवं महिला थाना प्रभारी फिरदोस तग्स्सुम उपस्थित रहे। इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रितु शर्मा और उनकी टीम जिसमें आरक्षक कुलदीप यादव, कुलदीप भदौरिया, भूपेन्द्र खटीक, अभय रघुवंशी एवं महिला आरक्षक अरुंधती शर्मा शामिल रहे, ने अथक प्रयास करते हुए पोर्टल के माध्यम से मोबाइलों की सटीक लोकेशन ट्रेस की और उन्हें संबंधित थानों की मदद से बरामद करवाया। बरामद मोबाइल जिन असली मालिकों को लौटाए गए। उनमें संजय लोधा, राधेश्याम भील, पूजा जाटव, गोविंद प्रजापति, शीलू कोरी, धर्मेन्द्र शर्मा, अशोक अहिरवार, दिनेश ओझा, आरती मेहरा, भीमसिंह गुर्जर, मुकेश साहू, मनीष धाकड़, भूरा लोधा, धर्मेन्द्र पंथ, आनंद धाकड़, तेजसिंह लोधा, अजय चंदेल, राजू बुनकर, सितमबाई रजक, नैतिक शर्मा, राहुल गुर्जर, विनोद गुर्जर, अनुज राठौर, धनराज प्रजापति, काव्य प्रकाश शर्मा, राजेश चंदेल, सीताराम अहिरवार, शिवा बंसल, पवन सोनी, अमित विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र ओझा, हरीश गुर्जर, मुकेश केवट, रमेश अहिरवार, मनोज अहिरवार, पवन कुमार, बसीम खान, रमेश, महेन्द्र, नारायण, राहुल, भूरा बंजारा, नीरज मीना, पप्पू जोगी, जितेन्द्र कुशवाह, कमल सिंह सोंधिया, मयंक अग्रवाल, कमलेश भील, धनंजय गिरी, गोविंद, समरत सिंह, राजकुमार, समंदर सिंह, गजराज सहरिया, भरत कुशवाह, सुनील जाटव, अमन गुप्ता, नदकिशोर धाकड़, कल्याण सिंह, सतीश रावत, समीर राईन, ललित नामदेव, गौरव भार्गव, सौरभ रघुवंशी, गौरव प्रजापति, छोट्या सहरिया, कल्याण लोधा, एवं श्रीलाल लोधा शामिल हैं। सीताराम नाटानी /ईएमएस/08जुलाई2025