08-Jul-2025
...


रायपुर (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े प्रदेश भाजपा के 3 दिवसीय सांसद, विधायक प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने प्रदेश की राजधानी रायपुर पहुंचे जहां विवेकानन्द विमानतल पर भाजपा रायपुर शहर जिला पदाधिकारियों ने जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया उसके पश्चात राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे एवं भाजपा रायपुर शहर जिला पदाधिकारियों , मंडल अध्यक्षों और पार्षदों के साथ भेंट मुलाकात कर चाय पर चर्चा की साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को पार्टी से जुड़े कार्यों और जनता के प्रति कार्यों के क्रियान्वयन एवं जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा कर दिशा निर्देश दिए । भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में श्री तावड़े का भाजपा जिला टीम की तरफ से पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। जनसेवा भाजपा का मूलमंत्र हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसेवा का सर्वोत्तम उदाहरण :- विनोद तावड़े भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा संगठन और निर्वाचित भाजपा नेताओं का उत्तम समन्वय पार्टी की मजबूती का कार्य करता है आज भाजपा कार्यकर्ता देश के हर कोने में छोटे से छोटे क्षेत्र में भी उपलब्ध होते हैं और वे ही जनप्रतिनिधियों तक जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर जाते हैं ऐसे में जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है कि कार्यकर्ताओं द्वारा इंगित करवाई गई जन समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कर शीघ्र ही उसका निदान करने का प्रयास करें और यही आपसी समन्वय भाजपा को और मजबूत बनाने का कार्य करता है जनता का भरोसा भाजपा के प्रति प्रगाढ़ होता जाता है। जनसेवा भाजपा का मूलमंत्र है और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जनसेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है वे लगातार जनता से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए मुस्तैदी से कार्य करते हैं और उनका निराकरण करते हैं हमारे प्रधानमंत्री ने देश के चहुमुखी विकास की परिकल्पना को साकार करने रात दिन कार्य किया है एवं आज इसके सार्थक परिणाम धरातल पर दिखते हैं मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि पार्टी द्वारा दिए गए कार्यक्रमों के पीछे के उद्देश्य को समझते हुए अपनी जिम्मेदारियों का पूर्णतः ईमानदारी से निर्वहन करने से आपके स्वयं के राजनीतिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे और साथ ही साथ पार्टी को भी जड़ तक गहरी मजबूती प्रदान करेंगे । उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बिंदुवार विभिन्न विषयों पर लगातार कार्य करने की नसीहत दी । उन्होंने कहा कि लगातार अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से आत्मीय रूप से जुड़े रहने का कार्य कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, दीपक म्हस्के, अशोक पाण्डे,अमरजीत छाबड़ा,अकबर अली,ललित जयसिंग,संजय तिवारी, सुभाष अग्रवाल जी,तुषार चोपड़ा जी,राजीव मिश्रा जी,हरीश सिंह ठाकुर,राजकुमार राठी,विशाल भूरा, जितेंद्र गांडेचा, दलविंदर बेदी,सचिन मेघानी,केदार धनगर, चैतन्य टावरी, मनीष नागौड़े, दिनेश तिवारी, भीमवंत निषाद, अनामिका जैन, कृतिका जैन गायत्री नौरंगी महेंद्र खोडियार आनंद अग्रवाल, रमेश मिरघानी, सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र, 08 जुलाई, 2025