इन्दौर (ईएमएस) जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में इंदौर रेलवे स्टेशन से तीन मोबाइल चोरों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय से मोबाइल चुराने की घटना कबूल की। इनसे दो मोबाइल भी जब्त किए गए। ये मोबाइल करीब तीन माह पूर्व उन्होंने चुराए थे। पकड़े गए मोबाइल चोरों के नाम है यशवंत पिता कैलाश निवासी गुना, हरीश निवासी खाचरौद तथा एक अन्य नाबालिग है। आनन्द पुरोहित/ 08 जुलाई 2025