:: आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट रहने के दिए निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। मॉनसून के दौरान संभावित जल जमाव की स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए इंदौर नगर ने कमर कस ली है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर शहर के 112 से अधिक जल जमाव संभावित स्थलों को चिन्हित किया गया है और इनसे निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयुक्त वर्मा ने जल जमाव की समस्या से त्वरित राहत प्रदान करने के लिए एक विशेष आपदा प्रबंधन टीम का गठन किया है। यह टीम पूरे वर्षाकाल के दौरान, जिसमें रात्रिकालीन निगरानी भी शामिल है, सक्रिय रूप से कार्य करेगी। इस टीम में जनकार्य, ड्रेनेज, वर्कशॉप और विद्युत विभाग के अनुभवी कर्मचारियों को शामिल किया गया है, जिन्हें दक्षता के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। मंगलवार को सिटी बस ऑफिस सभागृह में आयुक्त शिवम वर्मा की उपस्थिति में टीम के सभी सदस्यों को आपदा प्रबंधन के दौरान किए जाने वाले कार्यों के संबंध में एक प्रेजेंटेशन दिया गया। इस दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, उपायुक्त शैलेश अवस्थी, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, लक्ष्मीकांत वाजपेई, मनीष पांडे सहित सभी आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य उपस्थित थे। :: रात में भी होगी निगरानी :: नगर निगम द्वारा चिन्हित सभी जल जमाव संभावित स्थलों की निगरानी के लिए सभी जोनल कार्यालयों पर नाइट मॉनिटर तैनात किए जा रहे हैं। ये मॉनिटर रात के समय जलभराव की स्थिति पर नज़र रखेंगे और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत टीम को सूचित करेंगे, ताकि नागरिकों को कम से कम असुविधा हो। जलभराव की स्थिति में निगम की टीम न केवल जल निकासी का कार्य करेगी, बल्कि यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए भी तत्काल कदम उठाएगी। वाहन चालकों और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखना टीम की प्राथमिकता होगी। आयुक्त वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रबंधन टीम को रेनकोट, रिफ्लेक्टर जैकेट्स, टॉर्च, पंपिंग मशीन, रस्सियां, गेती, फावड़ा, सब्बल, घन और अन्य ज़रूरी उपकरणों से पूरी तरह लैस रखा जाए। सभी संबंधित कर्मचारियों को वर्षाकाल में पूरी सतर्कता बरतने और जलजमाव की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश/8 जुलाई 2025