मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता वरुण धवन आजकल अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभिनेता वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शूटिंग के दौरान की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें किसी भी एक्टर का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन एक तस्वीर में सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर आहान शेट्टी नजर आ रहे हैं। वह आर्मी वर्दी में हैं और उनका हाथ मिट्टी से सना हुआ दिख रहा है। दूसरी तस्वीर भी इसी तरह की है, जिसमें वर्दी और हाथ मिट्टी में लथपथ हैं। वरुण ने तस्वीरों पर बस छोटा सा कैप्शन लिखा ‘बॉर्डर 2’। यह पोस्ट ऐसे समय आया है जब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने अभिनेता दिलजीत दोसांझ पर लगा अस्थायी बैन सीमित रूप से हटा लिया है। दरअसल, फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर विवाद के बाद दिलजीत पर भारत में फिल्मों में काम करने पर रोक लगा दी गई थी। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ के निर्माता भूषण कुमार ने फेडरेशन से अपील की थी कि दिलजीत को इस फिल्म की शूटिंग की अनुमति दी जाए। इस अपील के बाद उनके बैन को सिर्फ इस प्रोजेक्ट के लिए अस्थायी रूप से हटा लिया गया है। बाकी फिल्मों के लिए उन पर रोक बनी हुई है। ‘बॉर्डर 2’ 1997 में आई जेपी दत्ता की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित थी। पहले भाग में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल एक बार फिर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में अक्षय कुमार की ‘केसरी’ बनाई थी। सुदामा/ईएमएस 09 जुलाई 2025