वडोदरा,(ईएमएस)। गुजरात में बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब वडोदरा के पादरा और आणंद जिले को जोड़ने वाला 45 साल पुराना पादरा-गंभीरा पुल महिसागर (माही) नदी पर ढह गया। हादसे के समय पुल पर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो और एक जीप नदी में गिर गए। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही मुजपुर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और स्वास्थ्यकर्मी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर मौजूद गोताखोरों ने पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इस हादसे की वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो फुटेज में एक टैंकर पुल की टूटी रेलिंग पर लटका हुआ नजर आया है। जानकारी अनुसार गंभीर पुल, जो मध्य गुजरात को सौराष्ट्र क्षेत्र से जोड़ता है, वडोदरा और आणंद के बीच यातायात का एक प्रमुख मार्ग था। पुल के जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से प्रशासन को चेता रहे थे। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कई बार पुल की मरम्मत की मांग की गई, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज कर दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुल के टूटने के बाद नदी में गिरे वाहनों को बाहर निकालने का काम जारी है। प्रशासन ने एक तकनीकी जांच समिति गठित कर दी है। सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पी.आर. पटेलिया ने मीडिया को बताया कि एक स्पैन डैमेज हुआ है, इसकी विस्तृत जांच के लिए एक्सपर्ट्स की टीम भेज दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गुजरात में पुलों की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं और एक बार फिर बुनियादी ढांचे की निगरानी और मरम्मत व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है। फिलहाल राहत कार्य जारी है और नदी में गिरे बाकी वाहनों और संभावित पीड़ितों की तलाश की जा रही है। हिदायत/ईएमएस 09जुलाई25