ट्रेंडिंग
09-Jul-2025
...


-अब तक का 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड विंडहोक (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें यह सम्मान दिया। पीएम मोदी बुधवार सुबह एक दिन के दौरे पर नामीबिया में हैं। उनका नामीबिया दौरा 2 जुलाई से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा का हिस्सा है, जिसमें घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया शामिल हैं। पिछले 8 दिनों की विदेश यात्रा के दौरान नामीबिया, ब्राजील, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और घाना ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है। बतौर प्रधानमंत्री, मोदी का यह 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड है। 21 तोपों की सलामी नामीबिया पहुंचने पर पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर मिला। विंडहोक के एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद मोदी का पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया गया। पीएम ने कलाकारों के साथ ढोल भी बजाया। प्रधानमंत्री मोदी 27 सालों बाद नामीबिया जाने वाले भारतीय प्रधानमंत्री है। पीएम मोदी से पहले 1998 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी नामीबिया गए थे। इससे पहले 1990 में उस वक्त पीएम रहे वीपी सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी सहित कई हाई रैंक लीडर नामीबिया के स्वतंत्रता दिवस पर वहां गए थे।