ट्रेंडिंग
09-Jul-2025
...


मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ दिखाई एकजुटता, केंद्र और चुनाव आयोग को घेरा पटना,(ईएमएस)। केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बुधवार को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है, वहीं, बिहार में इंडिया गठबंधन ने चक्का जाम किया। बिहार में विपक्षी दलों ने मिलकर मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बंद को सफल बनाने में एकजुटता दिखाई। बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक ट्रक पर सवार होकर बंद में शामिल हुए। इस दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य ने एक साथ विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध किया। बिहार बंद के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। गरीबों का पहले वोटर लिस्ट से नाम काटेंगे फिर राशन बंद कर देंगे। बिहार चुनाव से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहली बार एक साथ सड़क पर उतरे। इस दौरान राहुल और तेजस्वी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर बरसे। बता दें बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान चला रहा है, जिसका विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन का आरोप है कि चुनाव आयोग जिन 11 दस्तावेजों की मांग कर रहा है, वे दस्तावेज राज्य के गरीब तबकों के पास नहीं हैं। इससे करोड़ों नाम मतदाता सूची से हट सकते हैं। बिहार बंद के दौरान पटना में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता और युवाओं का स्वागत है। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव हुए। महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया गठबंधन को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा पर डेटा पर काम करना शुरू किया। वहां एक करोड़ नए वोटरों को शामिल किया गया था। लोकसभा चुनाव से 10 फीसदी ज्यादा वोटर विधानसभा चुनाव में नामित हुए, जहां वोटर बढ़े, सभी वोट बीजेपी को गए। वहां गरीबों के वोट काटे गए। जब हमने मतदान केंद्र के वीडियो और वोटर लिस्ट मांगी, तो आज तक हमें नहीं दी गई। वीडियोग्राफी का कानून बदल दिया गया पर आज तक हमें कोई वीडियो नहीं दिया गया। बिहार बंद के दौरान महागठबंधन नेता ट्रक के ऊपर से भाषण दे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब सुनारों में क्रांति नहीं होगी, नतीजे में क्रांति होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब एनडीए की दादागिरी नहीं चलने दी जाएगी। राहुल गांधी पटना पहुंचकर सभी के साथ हैं, इसके लिए उनका धन्यवाद। वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग का फरमान बेईमानी का फरमान है। मुकेश सहनी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा पूरी नहीं होने देंगे, जिस वोटर से लोकसभा चुनाव हुआ वह अब गलत कैसे हो गया। सभी को एकजुट इस लड़ाई को लड़ना होगा। वहीं राहुल गांधी का काफिला शहीद स्मारक पहुंचा। आगे निर्वाचन आयोग की तरफ जाने की अनुमति नहीं दी गई। सड़क पर बैरिकेडिंग की गई। पुलिस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकती रही। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया। बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। बिहार बंद को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला किया है। नीरज ने अपने पोस्ट में लिखा- क्या यही चक्का जाम है? राहुल गांधी जी, तेजस्वी यादव जी, ज़रा गौर से देखिए… बस का चक्का घूम रहा है या नहीं? आंदोलन के नाम पर भी फर्जीवाड़ा? जनता अब सब देख रही है- यह आंदोलन नहीं नौटंकी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि राहुल गांधी जी और लेफ्ट ने भी बिहार बंद में सहयोग किया है. इलेक्शन कमीशन कंफ्यूज है कि क्या करना है, तभी बार-बार नोटिफिकेशन बदल रहा है. हमारे किसी सवाल का जवाब इलेक्शन कमीशन ने नहीं दिया. इसपर इनको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. बिहार में कानून नहीं बचा है. नीतिश कुमार अचेत हैं. उनको निकलने नहीं दिया जाता, बोलने नहीं दिया जाता. वो हाईजैक हो रखे हैं. जाम में फंसी एंबुलेंस बिहार बंद के दौरान गोपालगंज में आरजेडी और माले कार्यकर्ताओं ने एनएच-27 को जाम कर दिया। आगजनी कर सड़कों को जाम किया गया, जिसमें एंबुलेंस समेत दूध और कच्चे माल वाली गाड़ियां फंसी रही। हालांकि बाद में एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला गया। आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव के साथ समर्थकों ने सुबह से ही ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर को जाम कर दिया। यूपी सीमा से लेकर मोतिहारी बॉर्डर तक नेशनल हाइवे पर चक्का किया गया। सिराज/ईएमएस 09जुलाई25