09-Jul-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर से डायरेक्टर बने बोमन ईरानी ने कहा कि आजकल एक्टर्स डायरेक्टर बन रहे हैं इससे एक दिक्कत है। बोमन ने कहा, मुझे लगता है कि अगर एक एक्टर को ऐसा लगता है कि वह एक्टर-डायरेक्टर हैं और वह एक्टर डायरेक्टर बन जाते हैं तो मुझे लगता है यह दिक्कत है। एक्टर्स को बताने की कोई जरूरत नहीं है कैसे एक्ट करें। बोमन ने आगे कहा, एक एक्टर ड्रामा समझता है तो एक्टर से जो डायरेक्टर बनता है उसे बार-बार एक्टर को नहीं बताना है कि कैसे एक्टिंग करें। उसे बस उन्हें कुछ पॉइंट्स समझाने होते हैं बस। एक्टर्स अपना काम करना जानते हैं और हमें उन्हें उनका काम करने देना चाहिए। बोमन का यह भी कहना है कि कभी-कभी डायरेक्टर्स को भी अपनी एक्टिंग स्क्लि्स फ्लॉन्ट करना पसंद होता है। बोमन ने अपनी फिल्म भारत में रिलीज करने से पहले उसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई थी तो क्या इससे उन्हें कुछ फायदा हुआ? इस पर बोमन ने कहा, इसमें बेस्ट यह था कि हमें नई ऑडियंस मिली और हम इंटरनेशनल स्टेज पर भारतीय सिनेमा को लेकर बात कर पाए। बता दें कि बोमन ईरानी ने इसी साल फिल्म द मेहता बॉय्ज से डायरेक्टर डेब्यू किया है। इसके अलावा वह डायरेक्टर शेरदिल में नजर आए थे जिसमें उन्होंने सुमीत व्यास के साथ काम किया जो एक्टर डायरेक्टर हैं। अब वह तनवी द द्रेट में नजर आने वाले हैं जिसे अनुपम खेर डायरेक्ट कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 09 जुलाई 2025