गुना (ईएमएस)। जिले की मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस द्वारा संदिग्ध रूप से परिवहन किए जा रहे पीडीएस चावल के 66 कट्टे सहित पिकअप वाहन को पकड़ा है। दरअसल एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधयों में संलिप्त माफियाओं, तस्करों आदि की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए जिनके विरूद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी क्रम में बुधवार को जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र की उकावद चौकी पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उकावद में ग्राम नशीरपुर रोड़ से एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 40-1629 को रोककर जिसके चालक से नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम सजन सिंह पुत्र रुप सिंह मेहर निवासी ग्राम सुहाया, बैरसिया जिला भोपाल का होना बताया। वाहन को चेक करने पर उसमें कुल 66 कट्टे चावल (लगभग 35 क्विंटल) भरे पाए गए । जब पिकअप चालक से चावल के संबंध में वैद्य दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका । जिससे चावलों के पीडीएस के होने के संदेह पर वाहन को चौकी उकावद लाया गया और इसकी जानकारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, राघोगढ़ को दी गई । इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के पहुंचने पर जिनके द्वारा चावल सहित पिकअप वाहन जप्त कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस की इस कार्यवाही में मधुसूदनगढ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप यादव, उकावद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र परिहार, आरक्षक लोकेंद्र यादव, आरक्षक नितेश भिलाला एवं आरक्षक आकाश सिकरवार की सराहनीय भूमिका सराहनीय रही है ।- सीताराम नाटानी (ईएमएस)