ग्वालियर ( ईएमएस ) | नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी में बाधक एवं नालों पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड 1 बहोडापुर पर नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सिटी प्लानर एपीएस जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड 1 जेल रोड बहोड़ापुर पंजाब नेशनल बैंक से बहोड़ापुर पुलिया तक नाले पर 27 भवनो, दुकानों के सामने अतिक्रमण कर बनाये गए रेम्प, चबूतरे, पटाव को कार्यवाही कर हटाया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक सिटी प्लानर महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी यशवंत मैकले, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 01 विशाल गर्ग, मदाखलत गैंग एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।