यूरिया संकट: आधे किसानों को भी नहीं हो रही पूर्ति,नहीं थम रहा प्रदर्शन का दौर छिंदवाड़ा (ईएमएस)। फसलों में मौजूदा जरूरत के हिसाब से किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रहा है। जिले में यूरिया की लगातार रैक आ रही है लेकिन डिमांड इतनी है कि समितियों में पहुंचने के कुछ ही घंटों में खाद खत्म हो जा रही है। इस बीच समितियों में यूरिया बांटने के लिए जो मात्रा तय की जा रही है उससे कम यूरिया समितियों में पहुंच रहा है। इसको लेकर समिति कर्मचारी भी परेशान हैं। जितनी मात्रा में यूरिया आ रही है उससे चार गुना किसान केंद्रों में लाइन लगाकर खड़े हुए हैं। गत दिवस परासिया के कुंडालीकला में यूरिया कम पहुंचने की शिकायत करते हुए ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। उनका कहना है कि रैक आने के बाद जो मात्रा तय की जा रही है उतनी भी नहीं भेजी जा रही। वितरण में यह अव्यवस्थाएं हालात और खराब कर रही हैं। ये स्थिति ज्यादातर समितियों में देखी जा रही है। ध्यान रहे जिले में इस समय यूरिया को लेकर हायतौबा मची हुई है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों मे रात से ही किसान लाइन में खड़े होकर यूरिया की बोरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में किसान यूरिया को लेकर तीन-चार बार चक्काजाम कर चुके हैं। इनका कहना है कुंडालीकला में लगभग 31 मीट्रिक टन यूरिया पहुंचाने के निर्देश थे लेकिन यहां सिर्फ 350 बोरी यूरिया भेजा गया। कर्मचारी परेशान है किसे बांटे किसे नहीं, किसानेां की लंबी लाइन हैं। कलेक्टर को पत्र लिखकर तय प्लान के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराने पत्र लिखा गया है ताकि किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जा सके। राकेश बेलवंशी, ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष,पटपड़ा —- अमरवाड़ा में रात्रि दो बजे से किसान खाद के लिए खड़े थे, दोपहर बाद एसडीएम व तहसीलदार पहुंचे और उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद की बजाए टोकन देकर अगली तारीख दे दी। चौरई, मैनीखापा, उमरानाला में भी यही हाल दिख रहे हैं। किसानों को यूरिया नहीं सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। पुष्पेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस —- रैक से सीधे वाहनों में भरकर समितियों में यूरिया पहुंचाया जा रहा है। वाहन की कम क्षमता के कारण कम ज्यादा मात्रा हो सकती है। कुंडाली में बुधवार को भी यूरिया पहुंचाया गया है। रैक प्वाइंट से ही समितियों को भेजी जाने वाली मात्रा की सूची दी जा रही है। हम कोशिश कर रहे हैं कि हर किसान को यूरिया मिल सके। एके जैन, सीईओ जिला सहकारी बैंक, छिंदवाड़ा —— बुधवार को सिंगोड़ी-अमरवाड़ा में चक्काजाम यूरिया को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। बुधवार को सिंगोड़ी और अमरवाड़ा में किसानों ने चक्काजाम किया। सिंगोड़ी में रोज सुबह चार बजे से लाइन में लगनेके बावजूद यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने छिंदवाड़ा-अमरवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने की कोशिश की। बड़ी मुश्किल से पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने यहां किसानों को समझाईश देकर आंदोलन को खत्म कराया। यही हाल अमरवाड़ा में भी हुआ। यहां भी किसानों ने आक्रोशित होकर अमरवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया। दोनों ही स्थानों पर किसानों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। महिलाओं का कहना पड़ा कि उनके परिवार के लोग रोजाना सुबह से लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन खाद नहीं मिलने से खेती प्रभावित हो रही है। थाना निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया। किसानों का कहना पड़ा कि अगर एक दो दिन में हालात नहीं सुधरे तो वे फिर से आंदेालन करेंगे। ईएमएस/मोहने/ 30 जुलाई 2025