क्षेत्रीय
30-Jul-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शिवसेना नेता नितिन राय ने यूरिया का वितरण पर्याप्त तरीके से करने की मांग की है। उन्होनें कहा कि विगत कई वर्षो से किसानों को मिलने वाली यूरिया खाद में गडबड़ी देखी जा रही है। जिसके कारण किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। जहॉं पर एक हजार बोरी यूरिया खाद पहुंचना चाहिये वहॉं 100-200 यूरिया खाद की बोरी पहुंच रही है। इस संबंध में उन्होनें जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों से गंभीरता से विचार करते हुये किसानों के हित में पर्याप्त यूरिया खाद वितरण करने की बात कहीं हैं। ईएमएस/मोहने/ 30 जुलाई 2025