ग्वालियर ( ईएमएस ) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों केे निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरी0 यषवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से नाम पता पूछने पर दो आरोपियों ने स्वयं को नरवर जिला शिवपुरी का रहने वाला बताया तथा तीसरा पूछताछ में नाबालिग होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर सायकिलें जप्त की गई। वाहन चोरों से उक्त चोरी की मोटर सायकिलों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह भीड भाड वाली जगहों पर जैसे होटल, अस्पताल या सूनसान इलाका देखकर चोरी करते थे उसके बाद उक्त चोरी की मोटर साईकिलों को छिपा कर सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढते थे। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों में से दो आरोपियों को थाना डबरा शहर के वाहन चोरी के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। पकड़े गये आरोपीगणों के पास से मिली चोरी की मोटर सायकिलों में से एक स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिल क्र0 एमपी-07-एनके-6668 भितरवार से, एक स्प्लेंडर प्लस मो0सा0 क्र0 एमपी-07-एनएच-3095 डबरा सिटी से एक स्प्लेंडर प्लस मो0सा0 क्र0 एमपी-07-एमवाय-5841 बिलौआ से एक स्प्लेंडर प्लस मो0सा0 क्रमांक एमपी-33-जेडए-0457 ओरछा से चोरी करना बताया गया है, शेष दो बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटर साईकिलों के संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।