मरखली रोड़ स्थित विपणन संघ के खाद बिक्री काउंटर पर सैंकड़ों की संख्या में किसान खाद खरीदने पहुंचे इनमें कई किसान ऐसे थे, जिन्हें 7 जुलाई को टोकन दिया गया था। जब बुधवार करीब 11 बजे केंद्र खुला और मौजूद कर्मचारियों ने यूरिया नही होने की बात कहते हुए अन्य किस्म की खाद लेने के लिए ं को प्रेरित करना चाहा तो किसान भड़क गए। इसके बाद एकजुट होकर रैली के रुप में बिस्टान नाका पहुंचे। यहां चित्तौडगढ़-भुसावल नेशनल हाईवे पर धरना देकर चक्काजाम प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे तक हाईवे पर आवाजाही बाधित रही। चक्काजाम की सूचना पर पहुंचे एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया, कृषि सहायक उपसंचालक प्रकाश ठाकुर, सीसीबी अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाईश का प्रयास किया, लेकिन किसान खाद दिए जाने की मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शन में शामिल रालया बन्हुर, विक्रम वास्कले ताराबावड़ी, राहुल वास्कले ने बताया कि विपणन केंद्र कार्यालय पर रोजाना खाद की आस लिए पहुंच रहे है। यहां कतार में लगने के बाद टोकन तो मिलता है लेकिन खाद नही। यदि खाद नही है तो सूचना बोर्ड लगाना था या एक दिन पहले सूचना देनी थी। करीब 300 से अधिक किसानों को आज खाद दिए जाने के टोकन दिए गए थे। ईएमएस / 09/07/2025