09-Jul-2025


खरगोन (ईएमएस)। निमाड़ रेलवे संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय स्थित बीटीआई रोड साईनाथ कॉलोनी में संयोजक प्रस्तावक इंजीनियर राधेश्याम पाटीदार के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया।संरक्षक पद के लिए सांसद गजेंद्र सिंह पटेल का चयन किया गया। अध्यक्ष डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, सचिव विक्रम सिंह तंवर, कोषाध्यक्ष राजेंद्र तंवर, सहसचिव तेजकरण गुप्ता तथा मीडिया प्रभारी विनोद सिंह चौहान बनाए गए।कार्यकारिणी में नवनीत भंडारी लिंबू सेठ, मोहनलाल चौहान,रमेशचंद्र मंडलोई,पंढरीनाथ पाटीदार,महिमाराम पाटीदार,उमराव सिंह पचलैया,बीके मनसारे भीकनगांव, मयाराम पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, भानु परसाई,बसंत कुमार जैन,नरेश ठाकुर एवं रमेश पंचोली को शामिल किया गया।बैठक में समिति द्वारा विगत समय में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति और जन आंदोलन की संभावनाओं पर चर्चा हुई। रेलवे कनेक्टिविटी को लेकर जिले में जन-जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय भी लिया गया। ईएमएस / 09/07/2025