क्षेत्रीय
09-Jul-2025


बिलासपुर (ईएमएस)। जिले की विभिन्न थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थों का नष्टीकरण 10 जुलाई को सवेरे 10 बजे किया जाएगा। नष्टीकरण की कार्यवाही मोहतराई स्थित सुधा बॉयो पॉवर लिमिटेड की भ_ी में उक्त तिथि को किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नष्टीकरण के लिए गठित जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति के सदस्य एवं पंचान इस दौरान उपस्थित रहेंगे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 09 जुलाई 2025