जबलपुर, (ईएमएस)। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी शिव स्मृति भवन नेपियर टाउन जबलपुर, उप सेवा केंद्र ज्ञान संजीवनी भवन धन्वंतरि में ब्रह्मा कुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे वरिष्ठ राजयोगी तपस्वी भ्राता सूरज भाई के दिव्य सानिध्य में राजयोग शिव साधना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजयोगी रोहित भाई भी उपस्थित रहे। सूरज भाई ने बताया की राजयोग की आध्यात्मिक साधना एक प्राचीन अभ्यास है जो हमारे जीवन को सकारात्मक दिशा देने में मदद करता है। यह हमें आत्म-ज्ञान और शांति की प्राप्ति में सहायक होता है। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 06.15