09-Jul-2025
...


अशोकनगर (ईएमएस)। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बुधवार को जिला चिकित्सालय अशोकनगर पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने एनआरसी वार्ड में पहुंचकर भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एनआरसी में भर्ती बच्चों के लिये मच्छरदानी की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये। एनआरसी वार्ड में बेहतर कार्य होने पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की। साथ ही अस्पताल में आवश्यक सुविधा प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि अस्पताल में मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल में पर्याप्त लाइटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में सिविल सर्जन को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल के समय-समय पर किए गए निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में जो निर्देश दिए गए हैं, उन निर्देशों का पालन कर व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने मेटरनिटी वार्ड एवं ओपीडी वार्ड विस्तारीकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर अशोकनगर एसडीएम बृजविहारीलाल श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. भूपेन्द्र सिंह शैखावत एवं संबंधित उपस्थित थे। नवीन भवन के स्थल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण: कलेक्टर आदित्य सिंह जिला मुख्यालय के समीप ग्राम बरखेड़ी में 62.82 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 300 बिस्तरीय नवीन जिला चिकित्सालय भवन के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नवीन जिला चिकित्सालय भवन के ड्राइंग एवं स्ट्रक्चर के लिए तैयार किए जाने वाले मैप का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जाए। जिससे यथाशीघ्र भवन का कार्य प्रारंभ किया जा सके। इस अवसर अशोकनगर एसडीएम बृजविहारीलाल श्रीवास्तव, पीआईयू अधिकारी डीआर तोमर उपस्थित थे। ईएमएस / दिनांक 9/7/025