09-Jul-2025


देहरादून (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी देहरादून कैंट विधानसभा की विधायक सविता कपूर का विदेश से लौटने के पश्चात आज कार्यालय में जाकर पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांवली क्षेत्र की पार्षद रेनू देवी घेल ने क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण की मांग की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ने जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार घेल, शक्ति केंद्र संयोजक वीरेंद्र प्रसाद जोशी, बूथ अध्यक्ष सरला देवी आदि उपस्थित रहे। चाइनीज मांझे को तत्काल प्रतिबंधित करने की उठाई मांग शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 जुलाई 2025