इन्दौर (ईएमएस) आगामी 26 जुलाई से आयोजित होने वाले आइडीएल सीजन-3 के आक्शन नाइट में क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन आइपीएल की तर्ज पर किया गया। आक्शन में शामिल चार मुख्य प्रायोजकों को दो-दो टीमें दी गईं इस तरह आठ टीमों का गठन हुआ। आक्शन में पहले मेंटर्स का चयन किया गया और फिर टीम कैप्टन और प्लेयर्स की बोली लगी। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंटीरियर डिजाइनर्स (आइआइआइडी) के सहयोग से कराए जा रहे इंदौर डिजाइनर लीग (आइडीएल ) सीजन 3 के बारे में चर्चा करते इंदौर चैप्टर के चेयरपर्सन आर्किटेक्ट अभिषेक जुल्का ने बताया कि इसके तहत व्यक्तिगत खेलों में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चेस और टीम खेलो में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हूं। सभी प्रतियोगिताएं 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। आनन्द पुरोहित/ 09 जुलाई 2025