09-Jul-2025
...


:: जोखिम घटाकर रिटर्न बढ़ाने का लक्ष्य :: मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। फ्रैंकलिन टेंपलटन (इंडिया) ने आज फ्रेंकलिन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड (FIMAAF) लॉन्च किया। यह एक ओपन-एंडेड फंड है जो इक्विटी, डेट और कमोडिटीज में निवेश करेगा। फंड का मुख्य लक्ष्य जोखिम को कम करते हुए पूंजी बढ़ाना और निवेशकों को इक्विटी टैक्सेशन का लाभ देना है। इसे सक्रिय रूप से मैनेज किया जाएगा। न्यू फंड ऑफर (NFO) 11 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा, जिसमें यूनिट्स ₹10 प्रति यूनिट पर उपलब्ध होंगी। लॉन्च के अवसर पर कंपनी के प्रेसिडेंट अविनाश सत्वालकर ने कहा कि इस फंड का लॉन्च हमारे ग्राहकों की ज़रूरतों को समझने और उन्हें लंबी अवधि के वित्तीय उद्देश्यों से जोड़ने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मौजूदा अस्थिर माहौल में, इक्विटी, फिक्स्ड इनकम और गोल्ड जैसी कमोडिटीज का सही संयोजन बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न दे सकता है। कम्पनी के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी - इंडिया) जानकीरमन आर. ने बताया कि इक्विटी में निवेश वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन इसमें अस्थिरता होती है। उन्होंने कहा कि डेट और गोल्ड जैसे अन्य एसेट क्लास में निवेश से पोर्टफोलियो को बाजार की गिरावट से बचाया जा सकता है। प्रकाश/9 जुलाई 2025