09-Jul-2025
...


सामुदायिक शौचालय अलीगढ़ (ईएमएस)। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की स्थिति पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाल ही में हुए निरीक्षणों में कुछ ग्राम पंचायतों में शौचालयों की बदहाल स्थिति और संचालन में लापरवाही सामने आई है। कहीं शौचालय बंद पाए गए तो कहीं नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं पाई गई, जो न केवल शासन की मंशा के विरुद्ध है, बल्कि ग्रामीणों की असुविधा का कारण भी बन रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सामुदायिक शौचालयों की नियमित सफाई, मरम्मत एवं संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों की है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। समस्त ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शौचालयों का भौतिक सत्यापन कर तीन दिवस में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा तत्काल मरम्मत, सफाई और संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शौचालयों की उपयोगिता, स्वच्छता और नियमित संचालन ही स्वच्छ भारत मिशन की सफलता की आधारशिला है, जिसे सुनिश्चित करना सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। लापरवाही या उदासीनता पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 09 जुलाई 2025