09-Jul-2025
...


-मालगाड़ी से उतरते उर्वरक अलीगढ़ (ईएमएस)। जिले में किसानों को उर्वरकों की सुचारु एवं पारदर्शी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और कृषि एवं सहकारिता विभाग सतत प्रयासरत है। सहायक निबन्धक सहकारिता नागेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 01 अप्रैल से 09 जुलाई के मध्य जिले में कुल 14,618 मीट्रिक टन उर्वरकों की आपूर्ति की गई, जिसमें 9,667 मीट्रिक टन यूरिया, 3,160 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1,791 मीट्रिक टन एनपीकेएस शामिल है। उन्होंने बताया कि 04 जुलाई को डीएपी एवं एनपीके उर्वरकों का नवीन आवंटन किया गया है, जिसके क्रम में जिले की सभी सहकारी समितियों पर आवंटित उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है। कृषकों को उर्वरकों का वितरण पूर्णतः पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत आधार कार्ड व खतौनी के सत्यापन के उपरांत पीओएस मशीन के माध्यम से टोकन प्रणाली द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही किसी भी समिति पर न तो अधिक मूल्य वसूला जा रहा है और न ही कोई अनावश्यक उत्पाद जबरन साथ में दिया जा रहा है। नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी, जोकि इफको द्वारा उत्पादित हैं, की आपूर्ति भी कृषकों को उनकी मांग के अनुरूप ही की जा रही है। सहायक निबंधक सहकारिता ने कृषकों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में संबंधित समिति सचिव अथवा जिला कृषि विभाग से संपर्क करें। उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की निरंतर निगरानी की जा रही है, जिससे जिले के समस्त कृषकों को समय से आवश्यक उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 09 जुलाई 2025