09-Jul-2025
...


पत्रकारों से वार्ता करते केबिनेट मंत्री अलीगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य बुधवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचीं। यहां उन्होंने सर्किट हाउस में अपने विभाग की समीक्षा की और मीडिया से बातचीत में विपक्ष खासकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का काम केवल आलोचना करना है, जबकि भाजपा सरकार ने बीते 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश को एक “उत्तम प्रदेश“ के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है , बेटियों की शिक्षा, विधवाओं को पेंशन, किसानों, दलितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। मंत्री ने बताया कि सरकार गंभीर रूप से बीमार बच्चों की पहचान कर उनके इलाज की व्यवस्था कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को चिन्हित कर रही हैं और उनका इलाज कराकर उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर वापस लाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को बेहतर सुविधा देने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों के खातों में पैसे भेजे जा रहे हैं। मंत्री ने शेख झील पक्षी विहार में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। साथ ही कहा कि रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों के पास रह रहे स्ट्रीट चिल्ड्रन के पुनर्वास की योजना पर भी काम चल रहा है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 09 जुलाई 2025