दरभंगा, (ईएमएस)। दरभंगा के नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र जितिन गौतम का शव हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मचा है। मृतक के परिजनों ने घटना को संदिग्ध मानते हुए रैगिंग और हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। प्राप्त खबर के अनुसार सुबह करीब दस बजे नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र के परिजनों को फोन कर स्कूल बुलाया। जब परिजन पहुंचे तो उन्हें छात्र का शव कमरे में दिखाया गया। इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर रैगिंग और हत्या का गंभीर आरोप लगाया और परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। बताया गया है कि मृतक छात्र केवटी पंचायत के मुखिया रूबी देवी का पुत्र है। छात्र स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। वह आठवीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक के पिता ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि छात्र को स्कूल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके बारे में पहले भी स्कूल प्रशासन को हमलोगों द्वारा जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद केवटी और रैयाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को शांत कराया। बाद में छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उधर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए रैगिंग के आरोप की गंभीरता से जांच की जाएगी। यदि मामले में रैगिंग या हत्या की पुष्टि होती है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संतोष झा- ०९ जुलाई/२०२५/ईएमएस