09-Jul-2025


सिवनीमालवा(ईएमएस)। सिवनीमालवा के प्रसिद्ध दूधियाबढ़ में मंगलवार को सर्व हिंदू संगठन एवं सीताराम भक्तों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीताराम भक्तों की भव्य शिव पालकी को निकालने हेतु सबके सुझाव सुने गए एवं सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाली 4 अगस्त 2025 दिन सोमवार को सुबह 11 बजे शिव पालकी जिला सहकारी बैंक रेलवे गेट बानापुरा से प्रारंभ होकर बानापुरा से सिवनीमालवा की प्रमुख मार्गों में भ्रमण करते हुए सिवनीमालवा शंकर मंदिर में पूजन-आरती के पश्चात समापन होगा।पालकी प्रारंभ होने से पूर्व जिला सहकारी बैंक स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में बाबा भोलेनाथ का लघु रुद्र अभिषेक कर्मकांडी ब्राह्मणों द्वारा कराया जाएगा। जिसका समय प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक रहेगा। बैठक के समापन में दुधियाबढ़ मंदिर प्रांगण में सीताराम भक्तों द्वारा वृक्षारोपण किया गया । ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 09 जुलाई 2025