09-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) नगर निगम इन्दौर की एमआईसी सदस्यों की बैठक आज आयोजित होने जा रही है जिसमें आईडीए द्वारा बड़ा गणपति पर बनाए जा रहे फ्लायओवर के कारण ड्रेनेज और पानी की लाइनों को शिफ्ट करने के टेंडर सहित 29 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। अन्य प्रस्ताव जिन पर चर्चा संभावित है उनमें मुख्य रूप से नगर निगम से लेकर अहिल्याश्रम तक कान्ह नदी के हिस्से में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत होने वाले कार्यों के टेंडर की मंजूरी, प्रतीक सेतु के नीचे शहीदों के स्मारक बनाने से लेकर निगम राजस्व विभाग द्वरा नया मार्केट बनाए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी शामिल हैं। आनन्द पुरोहित/ 09 जुलाई 2025