जबलपुर, (ईएमएस)। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के आदेशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शहर में जहॉं-जहॉं भी अतिक्रमण हुए हैं और यातायात बाधित हो रहा है इस बात को दृष्टिगत रखते हुए लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों एवं सभी दल प्रभारियों तथा यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज भी की गयी। इस संबंध में अतिक्रमण विभाग के प्रभारी अधिकारी मनीष तड़से ने बताया कि आज रॉंझी में थाना से लेकर दर्शन चौराहा और इंडियन कॉफी हाउस के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए 4 टपरे और कैरेट जब्त की गई तथा मुनादी भी कराई गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें। कार्यवाही के समय अतिक्रमण अधिकारी अखिलेश सिंह भदोरिया, दल प्रभारी बृजकिशोर तिवारी, अंकित पारस, लक्ष्मण कोरी, नदीम खान, दुर्गा राव, अभिषेक समुद्रे एवं यातायात पुलिस टीम आदि उपस्थित रहे। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 06.15