09-Jul-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। डॉ.आनंद तिवारी एक संवेदनशील उदार हृदय के सुप्रसिद्ध चिकित्सक के साथ ही समाज सेवी एवं संस्कृति संरक्षक भी हैं गुंजन कला सदन के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में वे नगर में निरंतर साहित्यिक- सांस्कृतिक वातावरण बनाए रखते हैं, विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना उनका ध्येय रहता है। उपरोक्त विचार गुंजन कला सदन, पीएमजी, पाथेय,सुप्रभातम एवं नगर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा शहीद स्मारक भवन में आयोजित डॉक्टर आनंद तिवारी के अमृत महोत्सव समारोह में स्नेहीजनों द्वारा व्यक्त किए गए। अतिथियों से मुक्त इस कार्यक्रम में डॉ.आनंद जी के मित्रों, परिचितों, प्रशंसकों से शहीद स्मारक भवन खचाखच भरा था। आयोजन का प्रारंभ अजय विश्नोई ,रिंकू विज,एच.वी. पालन, डॉ. हरिशंकर दुबे, गौरी शंकर केसरवानी, नरेन्द्र जैन एनसी, रवि गुप्ता, चमन श्रीवास्तव, शरद भाई पालन, सुरेश सराफ ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। पंडित कामता तिवारी ने स्वति वाचन किया।माला एवं शाल के साथ डॉ.आनंद तिवारी का सर्वप्रथम स्वागत पूर्व मंत्री जयंत मलैया,अजय विश्नोई,विधायक अशोक रोहाणी सहित आयोजक संस्थाओं की ओर से प्रतुल श्रीवास्तव, लायन नरेन्द्र जैन,विजय जायसवाल,डॉ प्रकाश दुबे, राजीव गुप्ता, राजेश पाठक प्रवीण, अभय जैन,आलोक पाठक ने किया।इस अवसर पर गुंजन द्वारा डॉ आनंद तिवारी पर केंद्रित पत्रिका का विमोचन अजय विश्नोई नित्यनिरंजन खम्परिया, डॉ. अखिलेश गुमास्ता, लायन राजीव अग्रवाल आदि द्वारा किया गया। डॉ. आनंद तिवारी के व्यक्तित्व- कृतित्व और जीवन दर्शन पर प्रतुल श्रीवास्तव ने तथा उनकी विशिष्टताओं पर अजय विश्नोई ने उद्बोधन दिया । परिजनों की ओर से श्रीमती शकुंतला मिश्रा, डॉ. प्रियंका तिवारी एवं डॉ. गार्गी तिवारी ने आनंद जी पर केंद्रित कविताएं प्रस्तुत कीं। इस अवसर पर डॉ. आनंद तिवारी की जीवन संगिनी श्रीमती ममता तिवारी सुपुत्र हिमांशु एवं सुधांशु तिवारी अतिथि स्वागत व आभार में तत्पर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमोद कुशवाहा के मार्गदर्शन में अपनी डांस फैमिली के कलाकारों द्वारा शिव वंदना नृत्य से किया गया। मिठाई लाल चक्रवर्ती,संगीता उपाध्याय,उस्ताद अनवर हुसैन, संध्या जैन,रज्जन सूर्यवंशी,रवि शुक्ला एवं अवनि धनोप्या ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। नृत्य गुरु मोती शिवहरे के निर्देशन में नवरंग कथक कला केंद्र के कलाकारों द्वारा नर्मदा स्तुति पर एवं हैप्पी बर्थ-डे गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नगर की संस्थाओं महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स, लायंस परिवार जबलपुर,म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार परिषद,मिलन,मित्र संघ,जबलपुर अनाज तिलहन व्यापारी संघ,जायसवाल समाज, दिगंबर जैन पंचायत सभा, अग्रवाल सभा, स्वर्णकार समाज, ब्राह्मण एकता मंच, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, सनाढ्य संगम, वर्तिका, अनेकांत, प्रसंग, महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट, रोटरी क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, समरसता सेवा संगठन, श्री जानकी रमण कालेज, हितकारिणी सभा,सिख संगत, सैम सीनियर सिटीजन क्लब,पैशन म्यूजिक, सिध्दार्थ फाउण्डेशन, मंथन, जागरण, त्रिवेणी परिषद, बुंदेली संस्कृति संगम, कादंबरी,श्री गोविन्दगंज रामलीला समिति,गढ़ा रामलीला समिति आदि के सदस्यों ने डॉ. आनंद तिवारी का शाल, श्रीफल, पगड़ी बंधन, पुष्पगुच्छ, मालाओं एवं अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर भगवान दास धीरावाणी,जयंत मलैया, सांसद आशीष दुबे,विनोद गोटिया,शरद जैन,सनत जैन एक्सप्रेस,रवीन्द्र बाजपेयी, मोहन शशि,प्रभात साहू,मदन तिवारी,बाबू विश्व मोहन,डॉ. एम.पी.गुप्ता,डॉ जितेन्द्र जामदार, डॉ सुबोध दरबारी,डॉ पवन स्थापक,डॉ पांसे, डॉ अनुपम साहनी, लायन उमेश जैन, लायन आई.एस. राजपूत, लायन यशवंत सिंह सेंगर,प्रेम दुबे,दिनेश यादव,सौरभ शर्मा,श्याम चौदहा, मथुरा उत्साही,झल्लेलाल जैन,मुकेश राठौर,मधु यादव,जी.पी. सिंह, सतीश उपाध्याय,कमलेश रावत की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही । डॉ आनंद तिवारी ने व्यक्तिगत आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक प्रवीण,लायन नरेन्द्र जैन, आलोक पाठक ने एवं आभार प्रदर्शन विजय जायसवाल ने किया। सुनील साहू / मोनिका / 09 जुलाई 2025/ 06.15