हरिद्वार (ईएमएस)। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने आगामी कावड़ मेला 2025 के संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर अनधिकृत वेंडर्स की समस्या एक बड़ी चुनौती है, जो निर्धारित एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचते हैं और श्रद्धालुओं का शोषण करते हैं। संगठन ने ज्ञापन के माधयम से तीन प्रमुख बिंदुओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। जिसमें निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने वालों के विरुद्ध एक निश्चित दंड व भुगतान राशि सुनिश्चित की जाए। वहीं पॉलिथीन का उपयोग पर यथासंभव रोक लगाई जाए और शहर तथा गंगा जी के किनारे की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रखी जाए। और स्ट्रीट वेंडर्स के सत्यापन का सार्टिफिकेट और एमआरपी लिस्ट उनके स्टाल पर लगाई जाए। संगठन ने कावड़ मेले के सफल आयोजन में योगदान देने के लिए अपनी तैयारियों की घोषणा की है। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि कांवड़ मेला भरने की और पूर्णतः तैयार है, ऐसे में प्रशासन के सहयोग और मुस्तैदी से ही एमआरपी से अधिक पर बेचने पर रोक लगाई जा सकेगी। जिलाध्यक्ष चैधरी संजीव बालियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधिात ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा गया। ज्ञापन देने वालों में तरुण शर्मा, दिव्यांश शर्मा, सतेंद्र रोहिल्ला, जिला अध्यक्ष संजीव बालियान आदि मौजूद रहे। (फोटो-07) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 जुलाई 2025