मेला क्षेत्र में 16 सुपर जोनल, 37 जोनल व 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हरिद्वार (ईएमएस)। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि श्रवण मास में 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलने वाले कांवड़ में देश के विभिन्न प्रदेशों से करोड़ों की संख्या में कांवड़ियों व श्रद्धालुओं के आने की प्रबल सम्भावना है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरते तथा विभिन्न विशेष व्यवस्थायें बनाना आवश्यक है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कांवड़ मेला क्षेत्र के विभिन्न जोन से सम्बन्धित सेक्टरों में स्वच्छता एवं सफाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, यातायात एवं भीड़ नियंत्रण, विभिन्न व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा, मोटर एवं पैदल मार्ग व्यवस्था व नियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश, अग्नि सुरक्षा शौचालयों में जलापूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था तथा उनकी समय से सफाई, जल भराव का निस्तारण, पार्किंग स्थलों में पैरिकेटिंग, पेयजल, सम्पर्क मार्ग एवं प्रकाश, अस्थायी पुलों, कांवडियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं, अस्थायी घाटों की समुचित व्यवस्था, स्थायी घाटों पर रेलिंग, चेन, सफाई, काई सफाई एवं प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सुविधाये, मुख्य मार्गों व स्थलों पर सर्कतक पट्टिकाओं की व्यवस्था, पार्किंग तथा खाद्यान्न आपूर्ति इत्यादि और अन्य सुसंगत व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कांवड़ियों की यात्र को सरल, सुगम एवं सहजता प्रदान करने, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था और यातायात की व्यवस्थाओं हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है, जोकि 10 जुलाई अपराह्न 04 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दिनांक 23 जुलाई को जलाभिषेक के उपरांत मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कोई भी तैनात मजिस्ट्रेट अनुमति के बिना अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार नगर क्षेत्र में तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने उप मण्डल में विधि एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिम्मेदार रहेंगे। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरिद्वार फिंचाराम चैहान (मो.-9520581108 व 9411181108) तहसील हरिद्वार एवं भगवानपुर के कांवड़ मेला क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी (वि०एवं १०) हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी मो.- (0412368661 4 933839976) तहसील लक्सर एवं रूड़की कांवड़ मेला क्षेत्र के नोडल अधिकारी नामित किये गये है, जो समय-समय पर कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेगे। उन्होंने बताया कि 16 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 37 जोनल मजिस्ट्रेट और 124 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जोकि मेला अवधिके दौरान दो शिफ्ट में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले के सफल आयोजन हेतु सीसीआर में कांवड़ मेला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, प्रभारी अधिकारी कांवड़ मेला कन्ट्रोल रूम तथा सहयोग हेतु जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत को तैनात किया गया है। मेला नियंत्रण कक्ष के 24 घण्टे की तर्ज पर संचालन हेतु रोस्टर बनाकर 12 कार्मिकों की तैनाती की गई है। (फोटो-08) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/09 जुलाई 2025