10-Jul-2025
...


- सेंसेक्स 80 अंक गिरा, निफ्टी लगभग सपाट स्तर पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को बढ़त के साथ हरे निशान में की शुरुआत। हालांकि, ट्रंप टैरिफ नीतियों और जून तिमाही के नतीजों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आज अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी। गुरुवार को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 122 अंक की बढ़त लेकर 83,658.20 पर खुला। हालांकि, कुछ ही देर में यह लाल निशान में फिसलकर 51.59 अंक की गिरावट लेकर 83,484.49 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी बढ़त के साथ हरे निशान में खुला। लेकिन ठोस ट्रिगर पॉइंट नहीं होने के चलते यह लाल निशान में फिसल गया जो 20.15 अंक की गिरावट के साथ 25,455.95 पर कारोबार कर रहा था। इस बीच घरेलू शेयर बाजार की चाल कई अहम फैक्टर्स से प्रभावित हो सकती है। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक की मिनट्स, टीसीएस के तिमाही नतीजे, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और प्राइमरी मार्केट की हलचल शामिल हैं। इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेत भी बाजार की दिशा तय करने में भूमिका निभाएंगे। वहीं एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.39 फीसदी और टोपिक्स 0.48 फीसदी नीचे रहे। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.91 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.65 फीसदी की तेजी में रहा। दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। नेस्डेक इंडेक्स 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 20,611.34 पर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड स्तर है। एसएंडपी 500 में 0.61 फीसदी की तेजी आई और यह 6,263.26 पर बंद हुआ। डॉओ जोंस इंडेक्स भी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 44,458.30 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/10जुलाई ---