10-Jul-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। स्थानीय बाजार में गुरुवार के कारोबारी ‎दिन सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। घरेलू बाजार में सोने के भाव 96,600 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,07,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई, जबकि चांदी गिरावट के साथ खुलने के बाद सुधर गई। सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रेक्ट 87 रुपये की तेजी के साथ 96,548 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 96,461 रुपये था। ‎फिलहाल यह 164 रुपये की तेजी के साथ 96,625 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रेक्ट 55 रुपये की तेजी के साथ 1,07,320 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,265 रुपये था। ‎फिलहाल यह 190 रुपये की तेजी के साथ 1,07,455 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 3,322.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,321 डॉलर प्रति औंस था। इस समय यह 5.60 डॉलर की तेजी के साथ 3,326.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 36.60 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 36.63 डॉलर था। इस समय यह 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 36.67 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सतीश मोरे/10जुलाई ---