खेल
10-Jul-2025


कैंडी (ईएमएस)। श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा फिट नहीं होने के कारण बंगलादेश के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। हसरंगा ने बंगलादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीच मैच में टीम को जीत दिलायी थी पर वह अंतिम एकदिवसीय मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिससे श्रीलंकाई टीम को करारा झटका लगा है। मेजबान टीम श्रीलंका ने यह एकदिवसीय सीरीज 2-1 से जीती ली थी। हसरंगा की जगह पर अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोष्णा नहीं हुई है। यह स्पिनर अभी कोलंबो लौटकर हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेगा। इस सीरीज में चरित असालंका टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका टीम इस प्रकार है : चरित असालंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा। गिरजा/ईएमएस 10जुलाई 2025